ताजा खबरराष्ट्रीय

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : TMC यूथ अध्यक्ष और बंगाली एक्ट्रेस सयानी घोष से होगी पूछताछ, ED ने भेजा समन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में बुधवार को ED ने एक और नेता को समन जारी किया है। TMC यूथ स्टेट अध्यक्ष और बंगाली एक्ट्रेस सयानी घोष को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सयानी घोष को 30 जून को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है।

कुंतल घोष हो चुके हैं गिरफ्तार

सयानी घोष से कुछ संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और गिरफ्तार टीएमसी युवा नेता कुंतल घोष के साथ संबंध के बारे में पूछताछ की जा सकती है। ईडी ने शिक्षा घोटाले में कुंतल घोष को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें टीएमसी ने पार्टी से बाहर कर दिया था।

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों के खिलाफ हो रही ये पूरी कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी है। ये भर्ती प्रक्रिया साल 2016 में शुरू हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि फर्जी तरीके से भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में हेरफेर किया गया। इसमें लाखों रुपए घूस लेकर फेल उम्मीदवारों को पास कराया गया। आरोप है कि इस मामले में सीधे शिक्षा मंत्री शामिल थे।

चटर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की जा चुकी है, जिसमें उनके 10 करीबियों को अवैध तरीके से नौकरी देने का आरोप लगा है। याचिका में कहा गया है कि ये लोग चटर्जी के सिक्योरिटी गार्ड के रिश्तेदार हैं। कोर्ट अगले हफ्ते मामले की सुनवाई कर सकती है।

कौन हैं सयानी घोष?

  • 27 जनवरी 1993 को जन्मीं सयानी घोष बंगाली फिल्मों और टेलीविजन में एक्टिंग कर चुकीं हैं। वे सिंगर भी रही हैं और अब राजनीति में सक्रिय हैं।
  • जनवरी 2021 में तथागत रॉय द्वारा हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए सयानी घोष के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। इस मामले के बाद से ही वो सुर्खियों में आ गईं।
  • सयानी ने मार्च 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण निर्वाचन सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल के सामने हार का सामना करना पड़ा।
  • सयानी को जून-2021 में तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा का अध्यक्ष बनाया गया।

ये भी पढ़ें- TMC नेता पार्थ चटर्जी पर गिरी गाज, मंत्री पद से हटाया; शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार का बड़ा एक्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button