बॉलीवुडमनोरंजन

बिग बी ने पान मसाला विज्ञापन से खुद को किया अलग, कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लौटाए पैसे

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के एक विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने इस कंपनी के साथ प्रमोशन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के साथ ही इसके प्रचार के लिए जो पैसे मिले थे, उसे भी वापस कर दिया है। इसके प्रचार के लिए 79 वर्षीय अभिनेता को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उनके कई प्रशंसकों ने इसको लेकर निराशा जाहिर की थी।

नहीं थी पूरी जानकारी

अमिताभ बच्चन कार्यालय की ओर से जारी एक ब्लॉग पोस्ट में रविवार रात बताया गया कि वो अब इस प्रचार से जुड़े नहीं हैं। पोस्ट में कहा गया कि इस विज्ञापन के प्रसारण के कुछ दिन बाद बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इससे अलग हो गए। अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। बता दें, बिग बी ने यह कदम विज्ञापन के ऑन एयर होने के कुछ समय बाद ही उठाया।

खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट

पोस्ट में बताया गया कि बच्चन ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया और प्रचार के लिए मिली राशि को वापस कर दिया। पिछले महीने एक गैर सरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय तंबाकू उन्मून संगठन’ (नोट) ने बच्चन से अपील की थी कि वो पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा न बनें।

बिग बी ने बताई थी विज्ञापन करने की वजह

अमिताभ बच्चन ने जब से कमला पसंद पान मसाला का विज्ञापन किया था, उसके बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया था, हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने खुद इस विज्ञापन को करने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था- ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है।’

संबंधित खबरें...

Back to top button