
इंदौर। गर्लफ्रेंड का मोबाइल नंबर दूसरे व्यक्ति को देने से गुस्साए प्रेमी ने अपने ही दोस्त अपहरण कर लिया। इसके बाद दुकान में ले जाकर शटर बंदकर बेहरहमी से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला ?
ये मामला शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। जहां फरियादी इमरान अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह घर से निकलकर चौराहे पर जा रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात दोस्त मोइन शेख से हुई। आरोपी जरूरी बात करने को लेकर इमरान को जबरदस्ती अपनी कार में बैठकर ले गया। राजवाड़ा स्थित एक कपड़े की दुकान में शटर बंदकर इमरान की बेरहमी से पिटाई कर दी।
गर्लफ्रेंड का नंबर दूसरों को दिया
बताया जा रहा है कि आरोपी मोइन खान ने इमरान पर आरोप लगाया कि उसने उसकी गर्लफ्रेंड का नंबर किसी अन्य व्यक्तियों को दे दिया। इसके बाद मोइन ने बेहरहमी से मारपीट कर दी। घायल अवस्था में इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: इंदौर : फर्जी NOC से खुल गया थाने के सामने क्लब, दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आजाद नगर थाना के उपनिरीक्षक बीडी भारतीय ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोईन खान के खिलाफ अपहरण सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।