गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Tecno ने लॉन्च किया एक और दमदार स्मार्टफोन, 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी है खूबी

नई दिल्ली। Tecno ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में अपने नए हैंडसेट Tecno Spark 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दो अलग कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसे MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को अभी बांग्लादेश नें लॉन्च किया है। यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Tecno Spark 8 Pro की कीमत

Tecno Spark 8 Pro के 6जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत BDT 16,990 (लगभग 14,700) रुपए है। फोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह फोन इंटरस्टेल ब्लैक और कोमोडो आइलैंड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Tecno Spark 8 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 7,999 रुपए है।

Tecno Spark 8 Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन

यह फोन पतले साइड बेजल्स के साथ आता है। वहीं, फोन में मिलने वाला बॉटम बेजल साइड बेजल्स के मुकाबले थोड़ा थिक है। फोन में कंपनी 6. 8 इंच का फुल एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट ऑफर कर रही है, जो Mali- G52 GPU के साथ आता है। टेक्नो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

कैमरा

फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह सुपर नाइट मोड 2.0 सपोर्ट के साथ आता है। रियर में दिए गए बाकी कैमरे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बैटरी

सुपर बूस्ट सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स ओएस पर काम करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए कंपनी साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर ऑफर कर रही है। टेक्नो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। फोन की बैटरी जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए इसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button