
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। 12 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं। 16 अप्रैल को नतीजे सामने आएंगे। बता दें कि एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं।
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की आसनसोल (40) लोकसभा सीट, बालीगंज (161) विधानसभा सीट, छ्त्तीसगढ़ की खैरागढ़ (73) विधानसभा सीट, बिहार की (91) बोचहां विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की कोल्हापुर (276) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।
ये भी पढ़ें : EPFO ने करोड़ों कर्मचारियों को दिया झटका! जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर में की कटौती