
तिरुवनन्तपुरम। केरल के मल्लापुरम में कचरा बीनने वाली महिलाओं की 10 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। मलप्पुरम के परप्पानंगडी नगर पालिका में हरिथा कर्म सेना (HKS) की 11 महिलाओं में से नौ ने 25-25 रुपए जमा किए थे, जबकि दो ने साढ़े बारह रुपए का चंदा करके 250 रुपए का टिकट खरीदा था। इन महिलाओं ने मानसून बम्पर लॉटरी का पहला पुरस्कार जीता है।
उधार लेकर खरीदी टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। दो महिलाओं के पास 25 रुपए भी नहीं थे, तो उन्होंने 12-12 रुपए उधार लेकर टिकट खरीदने के लिए दिए। सभी 11 महिलाएं जीवन-यापन करने के लिए घरों और दफ्तरों से गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा उठाती हैं। वे नगर पालिका में 57 सदस्यीय एचकेएस समूह का हिस्सा हैं।
लॉटरी का टिकट जिन महिलाओं ने मिलकर खरीदा, उनके नाम- पी पार्वती, के लीला, एमपी राधा, एम शीजा, के चंद्रिका, ई बिंदू, कार्तियायिनी, के शोभा, सी बेबी, सी कुट्टीमालु और पी लक्ष्मी हैं। बेबी और कुट्टीमालु ने अपने हिस्से के रूप में 12.5 रुपये लगाए थे।
जीता हुआ पैसा कहां खर्च करेंगी महिलाएं
पैसा जीतने वाली 11 महिलाओं में से अधिकांश का कहना है कि, वे इस पैसे का उपयोग घर बनाने, बच्चों की शिक्षा और अपना कर्ज चुकाने में करेंगे। महिलाओं का कहना है कि हम सभी महिलाएं गरीबी की मार से पीड़ित थे। हालांकि लौटरी लगने के बाद भी वे अपना पुराना व्यवसाय जारी रखेंगी। परप्पनंगडी नगर पालिका द्वारा शुरू की गई हरित पहल- हरित कर्म सेना के तहत कार्यरत इन महिलाओं को उनके काम के अनुसार 7,500 रुपए से 14,000 रुपए के बीच वेतन मिलता है।
महिलाओं का क्या कहना है?
विजेताओं में से एक राधा ने कहा ”जब हमें अंततः पता चला कि हमने जैकपॉट हासिल कर लिया है तो हमारे उत्साह और खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। हम सभी जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और यह पैसा कुछ हद तक हमारी समस्याओं को हल करने में मदद करेगा।”
दिलचस्प बात है कि यह दूसरी बार है जब महिलाओं ने टिकट खरीदने के लिए आपस में पैसे जुटाए थे। विजेताओं में से एक महिला ने कहा ”हमने पिछले साल भी इसी तरह पैसा इकट्ठा करने के बाद ओणम बंपर खरीदा था और 7,500 रुपए जीते थे। हमने राशि को आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था। इससे हमें इस साल मानसून बंपर टिकट खरीदने का हौसला मिला।”