ताजा खबरराष्ट्रीय

आतिशी का दावा- गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घटा, तिहाड़ प्रशासन का बयान- 65 किलो वेट था, अभी उतना ही है; पार्टी के नेता करेंगे अनशन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (APP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बुधवार को दावा किया कि 21 मार्च को गिरफ्तार किए जाने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से घट रहा है। आतिशी ने साथ ही भाजपा पर केजरीवाल को जेल में रखकर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डालने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री की सेहत के संबंध में कानूनी मदद लेगी। वहीं, तिहाड़ जेल प्रशासन ने केजरीवाल की सेहत के संबंध में आतिशी के दावों को खारिज किया है।

इधर, आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे।

तिहाड़ प्रशासन का जवाब – 65 किलो वजन बना हुआ है

दरअसल, केजरीवाल को 10 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद 1 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल की हालत सामान्य है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘1 अप्रैल को लाए जाने के बाद दो डॉक्टरों ने केजरीवाल की जांच की और सभी मानक सामान्य पाए गए। जेल में आने से आज तक उनका वजन 65 किलो बना हुआ है। अदालत के आदेश के अनुसार उन्हें घर का बना भोजन मुहैया कराया जा रहा है।”

आतिशी ने कहा- सेहत को खतरे में डाल रही भाजपा

केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल को मधुमेह है। सेहत से जुड़ी समस्याओं के बावजूद वह 24 घंटे देश की सेवा में लगे हैं। गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन 4.5 किलोग्राम कम हुआ है। यह चिंताजनक है। भाजपा उन्हें जेल में डालकर उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रही है।” आतिशी ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो न केवल पूरा देश बल्कि भगवान भी ‘उन्हें’ माफ नहीं करेंगे।

3 बार गिर चुका शुगर लेवल

बाद में आतिशी में संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘आज दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगी। उस पर उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद हम उनकी सेहत को लेकर कानूनी मदद पर विचार करेंगे। ”उन्होंने कहा,‘‘ पूरा देश देख रहा है। डायबिटीज के गंभीर मरीजों में यदि शुगर लेवल 50 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर से गिर जाता है तो यह काफी चिंताजनक है। जब वह ईडी की हिरासत में थे उनका शुगर लेवल तीन बार गिरा था।” आतिशी ने दावा किया कि पिछले 12 दिनों में केजरीवाल का वजन 4.5 किलोग्राम कम हो गया है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरा है।

आम पार्टी के नेता करेंगे अनशन

केजरीवाल नीत सरकार में कैबिनेट मंत्री राय ने प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी अनशन का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “ अगर आप दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं, तो आप गिरफ्तारी के खिलाफ सात अप्रैल को अनशन कर सकते हैं। आप कहीं भी, घर पर, अपने शहर में सामूहिक अनशन कर सकते हैं।” राय ने कहा कि “ ‘आप’ को खत्म करने के उद्देश्य से” पार्टी के शीर्ष नेतृत्व गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, “ दिल्ली सरकार के मंत्री, ‘आप’ सांसद, विधायक, पार्षद और पदाधिकारी सात अप्रैल को जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे। यह एक खुला कार्यक्रम होगा और छात्र संगठन, किसान संगठन, व्यापारी इसमें आकर भाग ले सकते हैं।” केजरीवाल को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- ‘BJP में आओ वर्ना जेल भेजेंगे’… आतिशी का बड़ा दावा – भाजपा जॉइन करने का ऑफर मिला

ये भी पढ़ें- केजरीवाल को बड़ा झटका : कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा, तिहाड़ जेल में रहेंगे; CM बोले- 3 किताबें दी जाएं

संबंधित खबरें...

Back to top button