
भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन ने मध्य प्रदेश के युवा क्रिकेटरों के लिए “एमपीएल” नामक एक नई क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया है। भोपाल के एक निजी स्कूल में आयोजित एक समारोह में आर्यमन ने कहा कि यह क्रिकेट लीग उनके दादा माधवराव सिंधिया के सपने को पूरा करने का एक प्रयास है। दिवंगत माधवराव सिंधिया एक राजनेता और क्रिकेटर होने के साथ ही बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष भी थे।
ट्रॉफी के साथ फटीमों के नाम और जर्सी का अनावरण
एमपीएल का मकसद प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को मंच प्रदान करना है। इसके साथ ही एमपीएल का उद्देश्य इन खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए तैयार करना है। एमपीएल में ग्वालियर, भोपाल, रीवा, मालवा और जबलपुर की पांच टीमें भाग लेंगी। ये सभी मैच 15 जून से ग्वालियर के नवनिर्मित माधव राव इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भोपाल में सोमवार को ट्रॉफी व जर्सी रिवील सेरेमनी एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया और खिलाडियों की मौजूदगी में हुई। इन टीमों के नाम भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लायंस, मालवा पैंथर और रीवा जगुआर रखे गए हैं।
कई हस्तियां रहीं मौजूद, लीग में खेलेंगे नामचीन खिलाड़ी
शुभारंभ समारोह में सभी टीमों के मालिकों के साथ मध्य प्रदेश क्रिकेट बोर्ड (MPCA) के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, एमपीएल के सदस्य और टीम के खिलाड़ी शामिल हुए। एमपीएल में कई आईपीएल खिलाड़ी जैसे वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और अरशद खान भी खेलेंगे।
देखें VIDEO- https://x.com/psamachar1/status/1800179890672611728