इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु की अंतरराज्यीय लैपटॉप चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार; छात्रों को बनाते थे अपना निशाना। देखें VIDEO

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा तमिलनाडु की अंतरराज्यीय लैपटॉप चोर गैंग का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह सिर्फ छात्र-छात्राओं के होस्टल के कमरों से उनके लैपटॉप को चोरी कर उसे बेच देते थे। आरोपी पहले इंदौर, जयपुर सहित राज्यों के ऐसे शहरों को टारगेट करते थे जहां पर अधिकतर विद्यार्थी दूसरे प्रदेशों से पढ़ने के लिए आते थे। इंदौर को भी इन बदमाशों ने इसलिए टारगेट बना रखा था, क्योंकि इंदौर को एजुकेशन हब कहा जाता है और यहां पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में बाहर से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। जिनको आसानी से शिकार बनाकर उनके लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर यह फरार हो जाते थे। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक लाख रुपये के मोबाइल बरामद

एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छात्रों के लैपटॉप व मौबाइल चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग वेल्लूर, तमिलनाडू के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल 1 लाख रुपये जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपी सिर्फ स्टूडेंट के होस्टल को ही निशाना बनाते थे।

किराये से रहने वाले छात्र-छात्राओं को बनाते थे निशाना

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सुचना मिली थी कि छात्रो के होस्टल, कमरों, मल्टी में सुबह-सुबह मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाली गैंग तमिलनाडू की है और यह लोग सुबह सुबह देवास से बस में बैठकर इंदौर आते हैं और जहां छात्र किराये से होस्टल और कमरों में रहते हैं। वहां पर जाकर चोरियां करते हैं। जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने योजना बनाकर तीन संदिग्धों को पकड़ा। जिनसे नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम, वी शक्तिवेल, वी संतोष और विजय उर्फ वेटरी होना बताया।

आरोपियों से पूछताछ में आ रही भाषा की समस्या

आरोपीयो से पुछताछ करने में उनकी भाषा की समस्या होने से भाषा कन्वर्ट करने वाले की मदद से पुछताछ की गई। आरोपियों के कब्जे से 3 एन्ड्राईड मोबाइल फोन भी मिले, जिसके सम्बंध में पुछताछ पर पता चला कि वो मोबाइल थाना संयोगितागंज क्षेत्र, थाना एमआईजी क्षेत्र और अरविंदो अस्पताल से चुरााए गए हैं। आरोपियो ने पुछताछ में बताया कि होस्टल में सुबह सुबह जब छात्र सोये रहते थे। तभी ये लोग योजनाबध्द तरीके से विकास नगर देवास से आकर उसका फायदा उठाते हुए मोबाइल तथा लैपटॉप चुरा लेते थे। आरोपी वेल्लूर तमिलनाडू से आकर देवास के विकास नगर मे किराये के मकान में रहते थे तथा वारदात के बाद वापस देवास चले जाते थे और चोरी करने के बाद करीब 10-15 दिन बाद वापस वेल्लूर अपने निवास पर चले जाते थे। चोरी का समान वहां पर मांजा कुमार नि. पेरनांपट जिला वेल्लूर तमिलनाडू SNR कुमार URP नि. ग्राम मादनूर थाना आम्पुर जिला तिरुपत्तुर को बेच देते थे।

शहर के अलग-अलग इलाको मे देते थे वारदात को अंजाम

आरोपी एक साथ होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में वारदात को अंजाम देते थे, चोरी का मास्टर माइंड वी शिवकुमार है जो कि वेल्लूर तमिलनाडू से अपने साथियों को यहां पर लेकर आता था, तथा वहीं चोरी के लैपटॉप व मोबाइलों को बेचने का काम करता था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- विदिशा : जर्जर हो चुके स्कूल की छत गिरने से 2 की मौत, एक गंभीर; स्कूल भवन को तोड़ते समय गिर गया ढांचा, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button