
आईपीएल की नीलामी में इंदौर के आवेश खान पर जमकर धन बरसा। युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को इस बार लखनऊ की टीम ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसी के साथ ही आवेश खान आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
आवेश ने कृष्णप्पा गौतम का रिकॉर्ड तोड़ा
आवेश खान ने सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बनने के साथ ही कृष्णप्पा गौतम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कृष्णप्पा को 2021 आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था। बता दें कि कृष्णप्पा भी अनकैप्ड प्लेयर ही थे। आईपीएल 2022 सीजन की मेगा ऑक्शन के लिए आवेश खान की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी। उन्हें लखनऊ टीम ने 50 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है।
क्या है कैप्ड और अनकैप्ड ?
जो खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में एक भी मैच खेल लेते हैं, उन्हें कैप्ड प्लेयर की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, इसके उलट, जिन खिलाड़ियों को अपनी नेशनल टीम में कोई भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका या डेब्यू का मौका नहीं मिला, वह अनकैप्ड की श्रेणी में होते हैं।
आवेश पिछले सीजन में थे दूसरे टॉप विकेट टेकर
पिछले सीजन की बात करें तो आवेश खान दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने आवेश को रिलीज कर दिया था। इस तेज गेंदबाज ने पिछले आईपीएल सीजन में 16 मैच खेलकर 24 विकेट लिए थे। पर्पल कैप की रेस में आवेश खान पिछले सीजन में दूसरे नंबर पर रहे थे। आवेश ने अब तक आईपीएल में 25 मैच खेले, जिसमें 29 विकेट झटके हैं। आवेश ने अब तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही क्रिकेट खेली है।
इंदौर में जन्मे आवेश ने ऐसे की शुरुआत
13 दिसंबर 1996 को इंदौर में जन्मे आवेश ने 14 अप्रैल 2017 को इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल में इंट्री की थी। 5 फरवरी 2018 को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मप्र की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में पदार्पण किया। आवेश के पिता आशिक खान की इंदौर में पान की दुकान है। वे अपने बेटे को टेस्ट मैच खेलते देखना चाहते हैं। एडवांस्ड एकेडमी से स्कूली शिक्षा पूरी करने वाले आवेश ने रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बीकॉम किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में बतौर रिजर्व प्लेयर चुना गया था।
पिता के मुताबिक, आवेश सिर्फ क्रिकेट खेलने की ही जिद करता था। सब काम छोड़कर क्रिकेट पर ही फोकस करता था। आवेश की मां ने बताया कि उन्होंने बेटे को हमेशा क्रिकेट खेलने से रोका था। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि ये एक दिन देश का नाम रोशन करेगा।