ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को गोली से घायल हुए जवान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं। जवानों ने भी जवाबी फायर की। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

गोलीबारी में तब्दील हुआ सीएएसओ

मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अनंतनाग जिले में नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग पर पिछले शनिवार को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के कारण घाटी में कड़ी सुरक्षा है। मुठभेड़ कुलगाम के मोदरगाम गांव में उस समय शुरू हुई, जब आतंकवादियों के होने की सूचना प्राप्त होने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) चला रही थीं। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि सीएएसओ गोलीबारी में तब्दील हो गया, क्योंकि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर गोलीबारी हुई, शुरुआती गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी घेराबंदी तोड़ने में कामयाब न हो सकें।

कश्मीर जोन पुलिस ने भी दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि बल अपना काम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मुठभेड़ कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। आगे की जानकारी दी जायेगी।”

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने किए हथियार और गोला-बारूद बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button