
दिल्ली के पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में डीएम और एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखा है और आग्रह किया कि खासकर मंदिरों के सामने स्थित मीट की दुकानें बंद रखी जाएं।
वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी नेता नितिन परिहार, आदित्य मलिक, नीलेश श्रीवास्तव ने भी मांग की है कि नवरात्रि के दिनों में मीट की शॉप नहीं खोलें।

मंगलवार को पहले ही बंद हो चुकी हैं मीट की दुकानें
रविंदर सिंह नेगी ने बताया कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार को मीट की दुकानों को बंद करवाने के लिए अभियान चलाया था, जो अब सफल हो चुका है। उन्होंने कहा, “नवरात्रि साल में दो बार आती है, मैं सभी व्यापारियों से अनुरोध करता हूं कि इस दौरान मीट की दुकानें बंद रखी जाएं, खासतौर पर मंदिरों के सामने।”
धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसलिए की अपील
BJP विधायक ने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले जब वे मंगलवार को एक मंदिर गए थे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर के ठीक सामने मीट की दुकान खुली हुई थी, जिससे उन्हें असहज महसूस हुआ। इसी कारण उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे मंगलवार और नवरात्रि के दौरान अपनी दुकानों को बंद रखें, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
पहले भी कर चुके हैं ऐसे अनुरोध
विनोद नगर वार्ड से पूर्व एमसीडी पार्षद रहे नेगी पहले भी ऐसे मुद्दों को लेकर सक्रिय रहे हैं। वे हिंदू वेंडरों से अपने ठेलों पर भगवा झंडे लगाने की अपील कर चुके हैं। इसके अलावा, त्योहारों से पहले वे कसाई की दुकानों पर जाकर मीट की बिक्री रोकने की मांग भी कर चुके हैं।
क्या मिलेगा इस अनुरोध को प्रशासन का समर्थन?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली प्रशासन और एमसीडी इस पर क्या निर्णय लेती है। क्या नवरात्रि के दौरान मीट की बिक्री पर रोक लगेगी, या यह केवल अपील तक ही सीमित रहेगा? आने वाले दिनों में इस पर प्रशासन का रुख साफ हो सकता है।