
राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज मांडू पहुंचे हैं। हेलीपैड पर उनका एसपी समेत जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। वहीं मीरा की जिरात स्थित हेलीपैड पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
ये भी पढ़ें: NCC सिर्फ ट्रेनिंग नहीं है, बल्कि चुनौतियों का मुकाबला करने में बनाती है सक्षम: राज्यपाल पटेल

राज्यपाल का किया स्वागत
मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल शुक्रवार को मांडू दौरे पर निकले हैं। मांडू के एतिहासिक मीरा की जिरात पर स्थित हेलीपैड पर प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं हेलीपैड पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ केएल मीणा, पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर ने उनका स्वागत किया।
विधायक समेत जनप्रतिनिधियों से की चर्चा
राज्यपाल मंगूभाई पटेल अधिकारियों से चर्चा के बाद मालवा रिसोर्ट में रुके। जहां विधायक नीना वर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल का स्वागत किया और चर्चा की। मालवा रिसोर्ट में कुछ देर रुकने के बाद राज्यपाल का काफिला रॉयल पैलेस, जहाज महल की तरफ रवाना हुआ।
राज्यपाल ने देखा जहाज महल
राज्यपाल पटेल ने ईको फ्रेंडली व्हीकल में सवार होकर जहाज महल का अवलोकन किया। मौजूद गाइड ने राज्यपाल को महल के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए दीवारों में लगाए पत्थरों की आकृति के बारे में बताया।

स्वसहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी देखी
इसके बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने माण्डू के रूपायन केंद्र पहुंचकर स्वसहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राज्यपाल ने उत्पादों के बारे में स्वसहायता समूह से चर्चा भी की।
ये भी पढ़ें: कोरोना प्रतिबंध में राहत के संकेत! नरोत्तम मिश्रा बोले- जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात पर लगी पाबंदी हटेगी