भोपालमध्य प्रदेश

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, CM शिवराज राष्ट्रीय समिति बैठक में होंगे शामिल

भोपाल। मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सौंजन्य भेंट की। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय दौर पर दिल्ली गए है।

राष्ट्रीय समिति की बैठक में शामिल होंगे सीएम

जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में शामिल होंगे। सीएम रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे। रविवार को दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे।

फ्लाईओवर को लेकर करेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी से चर्चा

बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज अपने दिल्ली दौर के दौरान केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। वह मध्य प्रदेश के शहरों के विकास के लिए फ्लाईओवर और सड़कों के प्रस्ताव की स्वीकृति को लेकर चर्चा करेंगे। बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही आज भोपाल में महपौर के शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल के लिए प्रस्तावित 6 फ्लाईओवर की स्वीकृति के लिए दिल्ली में नितीन गड़करी से मुलाकात करने की बात कहीं है।

भोपाल में ये फ्लाईओवर बनेंगे

  • व्यापम चौराहे, भोपाल हाट से 6 नंबर बस स्टॉप तक।
  • आईएसबीटी से गौतम नगर तक।
  • अयोध्या बायपास, करोंद चौराहे पर।
  • लेडी हॉस्पिटल के पास से काली मंदिर से अल्पना तिराहा से नादरा बस स्टैंड होते हुए शाहजहानाबाद थाने तक एलिवेटेड रोड का
  • निर्माण।
  • टीटी नगर स्टेडियम के पीछे से नानके पेट्रोल पंप, रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक फ्लाईओवर।
  • लाऊखेड़ी सीवेज पंप हाउस से नगर निगम विसर्जन घाट बैरागढ़ तक फ्लाईओवर।

ये भी पढ़ें: राजधानी की नई मेयर मालती राय ने ली शपथ, कलेक्टर ने महापौर सहित पार्षदों को दिलाई शपथ; CM शिवराज बोले- भोपाल की गलियों में मैंने साइकिल चलाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button