
गुरुवार को बने मौसम से ऐसा लग रहा था कि अब बारिश की झड़ी लगने वाली है लेकिन शुक्रवार को बादलों ने फिर बेरुखी दिखा दी। मौसम विभाग द्वारा जबलपुर समेत संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, शहर भी बादल की चादर ओढ़े हुए है पर वैसी बारिश नहीं हो रही जिसकी उम्मीद की जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बार बारिश का कोटा पूरा हो पाएगा?
यहां पहुंचा जबलपुर में बारिश का आंकड़ा
मध्यप्रदेश के कई जिलों में जहां जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, तो वहीं जबलपुर के लोगों को हल्की-फुल्की फुहारों से ही संतोष करना पड़ रहा है। आज शनिवार सुबह भी शहर के अधिकांश हिस्सों में रिमझिम बारिश ही हुई। ऐसे बहुत कम मौके आए जब पूरे जिले में लगातार एक समान बारिश हुई हो। इस सीजन में अबतक बारिश का आंकड़ा 26 इंच यानी 50 प्रतिशत तक पहुंचा है।
अब भादों से ही उम्मीद
जबलुपर में बारिश का औसत 52 इंच माना जाता है। वहीं अबतक कोटे की आधी वर्षा ही हो पाई है। लोगों की उम्मीद अब भादों पर आ टिकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि आषाढ़, सावन के बाद बाकी कसर भादों में पूरी हो जाएगी। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में निम्न दाब क्षेत्र से केरल तट के समानांतर अपतटीय ट्रफ सक्रिय है। जबकि बंगाल की खाड़ी में अगले निम्न दाब क्षेत्र के विकसित होने की संभावना है। इसके असर से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 12.08.2022
Facebook link; https://t.co/rs8XDnRCAW
You tube link: https://t.co/89jZiKYFEC— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 12, 2022
यह भी पढ़ें : Jabalpur Weather Update – गुरुवार को ऐसा था मौसम