ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

बच्चे का अपहरण करने वालों का शॉर्ट एनकाउंटर, 2 आरोपी गिरफ्तार, मामा से बदला लेने भांजे को बनाया निशाना

ग्वालियर के 7 साल के छात्र शिवाय अपहरणकांड के दोनों आरोपियों का मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया। जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के रूप में हुई है। मुरैना पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लाल रंग की बाइक भी जब्त कर ली है।

बदमाशों ने बताई चौंकाने वाली बात

बता दें कि मुरैना पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी माता बसैया इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। जब पुलिस ने ललकारा तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे आरोपियों के पैर में गोली लग गई। बाद में पूछताछ में आरोपियों ने ग्वालियर से शिवाय का अपहरण करना स्वीकार किया।पूछताछ में आरोपियों ने ये भी बताया कि आधा दर्जन लोगों ने शिवाय के अपहरण की प्लानिंग की थी। शिवाय के मामा गौरव गुप्ता से बदला लेने के लिए किडनैपिंग की गई थी। इस पूरे वारदात के मास्टरमाइंड का पैसों को लेकर शिवाय के मामले के साथ विवाद था। पुलिस ने इनके कब्जे से किडनैपिंग के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक, अवैध हथियार और कारतूस को भी बरामद किया गया है। अब मुरैना पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को भी बदमाशों के पकड़ने जाने की सूचना दी है। अब जल्द ग्वालियर पुलिस भी इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 13 फरवरी को ग्वालियर के CP कॉलोनी से बिजनेसमैन के बेटे शिवाय का अपहरण हुआ था। जिसमें आरोपी शिवाय की मां की आंखों में मिर्ची डाल कर उसे ले भागे थे। इस वारदात का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में दिख रहा था कि बच्चे को उसकी मां स्कूल बस तक छोड़ने जा रही है। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए। एक बदमाश महिला और बच्चे के पीछे उतर गया जबकि बाइक चला रहा युवक थोड़ी आगे जाकर रुका। इसके बाद बदमाश ने पीछे से आकर महिला की आंखों में मिर्ची डाली और बच्चे को उठाकर बाइक की ओर भागा। बच्चे को पकड़ने दौड़ी मां सड़क पर गिर गई। दोनों बदमाश बच्चे को लेकर भाग निकले। मां किसी तरह उठी और शोर मचाने लगी।

ऐसे मिला शिवाय

शिवाय के अपहरण की सूचना मिलने के 10 मिनट में ही पुलिस एक्शन में आ गई थी। पुलिस ने जिले की सीमाओं की नाकाबंदी की। तब तक बदमाश हाईवे से शॉर्टकट पकड़कर मुरैना पहुंच गए थे। सुबह 8.10 बजे से रात 10.10 बजे तक करीब 14 घंटे कीघेराबंदी के बाद बदमाश मुरैना से बाहर न हीं निकल सके। खुद को घिरा पाकर बदमाश मुरैना-अम्बाह के बीच कांजी बसई में ईंट भट्‌टे के पास बच्चे को छोड़कर भाग गए थे। कांजी बसई के सरपंच ने बच्चे की मां-पिता से वीडियो कॉल पर बात कराई। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ : 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत, ट्रेनें लेट होने से बढ़ी भीड़; महाकुंभ जाने के लिए इंतजार कर रहे थे लोग

संबंधित खबरें...

Back to top button