
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इस बात का प्रमाण है प्रदेश में अचानक बढ़ते कोरोना के मामले। एमपी में पिछले 24 घंटे में 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। भोपाल में 11, इंदौर में 3 और जबलपुर में 2 केस सामने आए हैं। भोपाल में तकरीबन 3 महीने के अंतराल के बाद एकसाथ इतने केस आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 121 पहुंच गई है।
सर्दी-खांसी हो तो, उसे वायरल न समझें
सितंबर के बाद अक्टूबर में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में वायरल फीवर भी फैला हुआ है। हालांकि, डॉक्टर्स की सलाह है कि किसी भी प्रकार की सर्दी-खांसी-बुखार को केवल वायरल समझने की गलती न करें। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सर्दी-खांसी आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड टेस्ट कराएं।
पहले डोज के बाद भी संक्रमण का खतरा
ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें व्यक्ति को पहला डोज लगने के बावजूद कोरोना हुआ हो। हालांकि, उनमें गंभीर लक्षण नजर नहीं आए, फिर भी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। आईसीएमआर के मुताबिक सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जिन्होंने अबतक कोविड वैक्सीन को पहला डोज भी नहीं लिया है।
पिछले दिनों मिले इतने मरीज
प्रदेश में पिछले हफ्ते 11 जिलों में 77 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित भोपाल (28) में मिले। इसके बाद इंदौर में 23, खंडवा में 6, जबलपुर में 5, पन्ना में 4, शिवपुरी और बालाघाट में 3-3 केस सामने आए। सागर में 2 और रतलाम, शहडोल, छतरपुर में 1-1 संक्रमित मिला है।
#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/Z0pB4JbbsF
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 6, 2021
ICMR ने जारी की चेतावनी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने तीसरी लहर को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। आईसीएमआर ने मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित 9 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। काउंसिल ने कहा है कि ये सभी राज्य अगले दो महीने तक बेहद सतर्क रहें। इसमें सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को बताया जा रहा है।
#LargestVaccineDrive #Unit2FightCorona
increased population density in any area associated with travel, increases the chances of COVID-19 infection. It will be prudent to avoid any non-essential travel.
– Dr. Balram Bhargav , Director General, @ICMRDELHI pic.twitter.com/XBKHFXqbHw— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 1, 2021
घूमने का शौक पड़ेगा भारी
आईसीएमआर के एक्सपर्ट्स ने दावा किया है भारत में लोगों के घूमने का शौक आने वाले दिनों में भारी पड़ सकता है। एक शोध में दावा किया गया है कि लोगों की ट्रेवलिंग की वजह से कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना हो सकती है।