जबलपुरमध्य प्रदेश

सतना में लोकायुक्त की कार्रवाई : डिप्टी रेंजर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, दो बीट गार्ड भी गिरफ्तार; अवैध पिस्तौल बरामद

सतना जिले के परसमनिया वन चौकी में शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त टीम ने दबिश दी। यहां डिप्टी रेंजर धीरेन्द्र चतुर्वेदी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने डिप्टी रेंजर के बीट गार्ड अनिल मांझी एवं नीरज दुबे को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही तलाशी के दौरान डिप्टी रेंजर के पास से अवैध पिस्तौल भी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें: निमाड़ दौरे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा : बोले- खरगोन में बनेंगे 2 नए थाने, खंडवा में होगी इस बटालियन की स्थापना

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, घर घर-नल जल परियोजना के लिए सरकार ने योजना की टेंडर दे रखे हैं। वही परस्मानिया क्षेत्र में गणेश कंस्ट्रक्शन कंपनी रिट्रोफिटिंग का काम भी कर रही है। वन क्षेत्र होने की वजह से डिप्टी रेंजर ठेका कंपनी को वन भूमि का हवाला देते हुए खुदाई करने में अड़चन पैदा कर रहे थे। वहीं इसके लिए डिप्टी रेंजर द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इस काम में डिप्टी रेंजर के अलावा बीट गार्ड भी शामिल थे। शिकायत के बाद 20 हजार रुपए उचेहरा के परसमनिया स्थित एक कार्यालय में लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

नकदी समेत देसी पिस्तौल बरामद

ठेकेदार मुन्नू पांडे की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त के डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह सहित 20 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को परसमनिया वन चौकी में डिप्टी रेंजर को उसी के कक्ष से रंगे हाथों पकड़ा है। इसके अलावा टीम ने मौके पर मौजूद बीट गार्ड अनिल माझी को भी हिरासत में लिया है। लोकायुक्त टीम ने मौके से 1 लाख नकदी, एक बगैर लाइसेंसी देसी पिस्तौल व 32 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनको भी प्रकरण में जब्त किया गया है। प्रकरण में आर्म्स एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button