भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, कहा- राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी पार्टी होल्ड पर रखी हुई है

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में नई नियुक्तियों को लेकर हो रहे विवाद के कारण इंदौर के बाद खंडवा शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और कमल नाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी ही होल्ड पर रखी हुई है। जनता भी इस बार कांग्रेस को होल्ड पर रखने वाली है।

कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ से प्रश्न पूछने के क्रम में बुधवार को विशेष कृषि क्षेत्र बनाने के वचन का मुद्दा उठाया। सीएम ने कहा- खिसियानी बिल्ली की तरह इधर-उधर की बातें की जा रही हैं। मैं फिर पूछ रहा हूं और कह रहा हूं, कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है।

कमलनाथ जी ने झूठे वचन पत्र पर ही पिछली बार वोट मांगे थे और कोई वचन पत्र पूरा नहीं किया। मैं आज फिर उनके वचन पत्र का एक वादा.., उनको क्या अब तो जनता को ही याद दिला रहा हूं। इन्होंने कहा था, 200 से लेकर 500 हेक्टेयर विशेष कृषि क्षेत्र विकसित किए जाने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, सिंचाई विद्युत, बीज उपचार, मिट्टी परीक्षण, भंडारा की सुविधा देने और इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त करने का वादा कमलनाथ जी और कांग्रेस ने किया था। झूठे वादे करना और भूल जाना, झूठ बोलना और जनता को भ्रमित करना यह कांग्रेस और कमलनाथ जी का काम रहा है।

भारत तोड़ो का काम करने वाले राहुल के इर्द-गिर्द क्यों थे : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में भी गए थे, हरि भजन को ओटन लगे कपास… उनको पूरे देश में कहीं विकास, समृद्धि, समरसता दिखाई नहीं दी…। मैं राहुल गांधी जी से सवाल पूछना चाहता हूं, भारत जोड़ो यात्रा में भारत तोड़ो का काम करने वाले आपके इर्द-गिर्द क्यों थे। देश के खिलाफ बात करने वाले लोग क्यों आप के दाएं और बाएं चल रहे थे…? फिर यात्रा ने दिया क्या देश को यह तो बताओ..।

भारत को घोटालों का देश बना दिया था : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल जी की मानसिक आयु पर हमें सदैव संदेह होता है। राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर जो बातें अभिभाषण में कहीं जाती हैं उन पर चर्चा होती है.. लेकिन अभिभाषण पर उन्होंने एक बात नहीं की। उद्योगपतियों के बारे में बोलते रहे, ये बात वो कर रहे हैं जो स्वयं जमानत पर हैं। जब इनकी सरकार थी, उन्होंने प्रदेश को लूटा था।

दुनिया में चारों तरफ उस समय केवल घोटालों की गूंज होती थी। भारत को घोटालों का देश बना दिया था। मुझे लगता है कि संसद किसके के लिए होती है.. राष्ट्रपति जी के भाषण में क्या था। लेकिन कुछ है ही नहीं जो पार्टी सिर से लेकर पांव तक घोटालों में घिरी हुई है वह बाकी मुद्दों पर बात ही कैसे करती।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने लाड़ली लक्ष्‍मियों का किया सम्‍मान, खाते में डाली राशि; कहा- MP की धरती पर अब बेटियां लखपति ही पैदा होंगी

विकास यात्राएं पूरे मध्य प्रदेश में जारी : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास यात्राएं पूरे मध्य प्रदेश में जारी हैं। मुझे बताते हुए खुशी है कि इन विकास यात्राओं में लगभग 4,088 लोकार्पण और 3,049 भूमि पूजन किये जा चुके हैं। यात्रा के दौरान 40, 956 आवेदन मिले हैं, जिसमें से अब तक 34,234 आवेदन स्वीकृत भी किए जा चुके हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button