
कोलकाता में फ्रॉड मोबाइल गेमिंग ऐप केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने मनी लॉड्रिंग एक्ट 2002 (PMLA) के तहत 6 ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, यहां से अब तक 7 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं।
एक्शन में केंद्रीय एजेंसियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मैकलियॉड स्ट्रीट, गार्डेनरीच और मोमिनपुर में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही छापेमारी कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि, बंगाल में पिछले दिनों से शिक्षक घोटाला, पशु तस्करी, कोयला तस्करी के साथ ही चिटफंड मामले में केंद्रीय एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं।
क्या है पूरा मामला
प्रवर्तन निदेशालय ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में यह कार्रवाई की है। आरोप है कि कुछ समय पहले आमिर खान नाम के एक व्यक्ति ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया था। इसे लोगों को धोखा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था।
ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन: दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक… देशभर में कई जगहों पर की छापेमारी; जानें क्या है मामला
आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज
लोगों ने ऐप के जरिए बड़ी मात्रा में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। अच्छी खासी रकम वसूलने के बाद अचानक ऐप से निकासी रोक दी गई। इसके बाद एप्लीकेशन की प्रोफाइल सहित पूरे डाटा को सर्वर से मिटा दिया गया। जिसके बाद कस्टमर्स को पूरा मामला समझ में आया। लोगों की शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने आमिर के खिलाफ IPC की धारा 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया था।
तलाशी अभियान के दौरान ईडी के अधिकारियों ने देखा कि आरोपियों की ओर से फेक अकाउंट्स का उपयोग किया जा रहा था।