
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार आज 2025-26 का बजट पेश करने जा रही है, जिसमें कुल बजट 4 लाख करोड़ रुपए होने की संभावना है। राजधानी भोपाल को 100 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार चंबल क्षेत्र की खाली पड़ी जमीनों का उपयोग कृषि जैसे कार्यों के लिए करने की योजना बना रही है। मध्य प्रदेश के बजट को लाइव देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।