
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र कुड़िया का है। जहां नहर में एक युवती का शव मिला है। शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- सीधी : मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे मासूम; जानें पूरा मामला
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय युवती बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ गई थी। इसी दौरान युवती को प्यास लगी और वह पास के नहर में पानी पीने के लिए उतरी। तभी उसका पैर फिसल गया, जिससे वो नहर में बह गई। दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- सीधी में बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।