
बालीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘बथुकम्मा’ रिलीज हो गया है। सलमान इस गाने में लुंगी पहने दिख रहे हैं। गाने को पूरी तरह से साउथ के बैकग्राउंड पर फिल्माया गया है। यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है, जिसे फरहाद सम्जी ने निर्देशित किया है। वहीं फिल्म में हनी सिंह और आरआरआर फेम राम चरण का केमियो रोल भी देखने को मिलेगा। फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शहनाज गिल भी होंगी।