
वाशिंगटन। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अगर वो राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करते हैं, तो उनका उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसके लिए उन्होंने कुछ नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें दो भारतीय मूल के नेता भी शामिल हैं। भारतीय-अमेरिकी बायोटेक कारोबारी और राजनेता विवेक रामास्वामी तथा भारतवंशी पूर्व सांसद तुलसी गेबार्ड उन नामों में शामिल हैं, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संभावित उप-राष्ट्रपति के तौर पर चुना है। एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट, फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस, हवाई की पूर्व सांसद तुलसी गेबार्ड और विवेक रामास्वामी का नाम लिया।
इसके साथ ही फ्लोरिडा के प्रतिनिधि बायरन डोनाल्ड्स और साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम भी ट्रंप की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने एक अन्य भारतीय नेता निक्की हेली का नाम नहीं लिया, जो अभी भी राष्ट्रपति पद की रेस में ट्रंप को टक्कर दे रही हैं। बता दें, अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाने वाले हैं। इस बार का भी मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप बनाम जो बाइडेन के बीच ही होगा।
प्रचार के माध्यम से ट्रंप पर हमले तेज करो : बाइडेन
इधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के कर्मचारियों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सार्वजनिक बयानों पर हमले तेज करने का निर्देश दिया है। बाइडेन ने प्रचार अभियान के वरिष्ठ कर्मचारियों से कहा कि ट्रंप जो कहते हैं, उस पर अधिक ध्यान दें। बाइडेन का प्रचार संभालने वाले अम्मार मौसा ने कहा, डोनाल्ड ट्रम्प उन सभी चीजों के एकदम विपरीत हैं जो राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने पद संभालने के बाद से की है और हासिल की है।