इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : आदिवासी महिला ने की आत्महत्या, निचली जाति की होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग अलग बर्तनों में देते थे खाना

इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान होकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, निचली जाति की होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग उसे अलग बर्तनों में खाना देते थे। इसके अलावा उसकी जाति धर्म को लेकर भी उसे परेशान करते थे। कई बार शिकायत करने पर भी थाने से कोई सहायता नहीं मिलने पर आदिवासी महिला ने आत्महत्या कर ली।

मृतिका के परिजनों ने कही ये बात

महिला के परिजनों का कहना है कि, शादी के बाद सास-ससुर और उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। यही नहीं मृतिका स्वाती शर्मा उम्र 22 वर्ष को शादी के बाद निचले समाज का कहकर परिवार वाले उसे लगातार परेशान करते थे। मृतिका के परिवार वालों ने कई बार थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन जब थाने से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली तो स्वाति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुनील शर्मा का कहना था कि, गुरुवार को चोइथराम अस्पताल से सूचना मिली थी कि 22 वर्षीय नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद चंदन नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया। परिवार के बयान के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button