
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर शहर के सबसे पॉश इलाके विजय नगर थाना क्षेत्र में हाजी होटल के सामने बने एक कॉम्प्लेक्स में देर रात करीब 3 बजे चोरों ने 5 से 6 दुकानों के शटर के ताले तोड़े और वहां रखा सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें चोर साफ तौर पर घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पुलिस द्वारा फरियादियों से बात करने के बाद उनसे शिकायत करने की बात कही है। लेकिन, फरियादी द्वारा अब तक थाने पर किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस द्वारा सभी फरियादियों के आवेदन और शिकायत के बाद ही मामले में FIR दर्ज की जाएगी।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है, जब विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित शेखर विला और रॉयल व्यू बिल्डिंग में बनी हुई कुछ दुकानों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पहले दुकानों की रैकी की और फिर घटना वाले दिन उन्होंने कई दुकानों के शटर तोड़कर, वहां पर रखा हुआ रुपया और सामान चोरी कर ले गए। जिन दुकानों पर चोरों ने अपना धावा बोला है- वह क्लीनिक सलून फाइनेंस कंपनी एवरफ्रेश व ग्राफिक डिजाइनर दुकान हैं। जो कि इलाके में संचालित होती हैं।
अब तक फरियादी शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचे
घटना को लेकर जब पुलिस ने सभी दुकान संचालकों से बात की और उनसे थाने पर पहुंचकर शिकायत करने की बात कही तो दुकान संचालकों का कहना था कि सभी एक साथ थाने पर अपनी एफआईआर दर्ज कराने आएंगे, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि फरियादी जब थाने पर अपनी शिकायत दर्ज करने नहीं पहुंचेंगे तो पुलिस उस पर कैसे जल्द कार्रवाई करेगी।
#इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद : #विजयनगर इलाके में 5 से अधिक दुकानों के ताले तोड़े, देखें घटना का LIVE #CCTV फुटेज।#CCTV @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/GspWhgq3ui
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 16, 2023