
नोएडा के सेक्टर-3 में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग एक फैक्ट्री में लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने का कार्य जारी है। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
कैसे लगी आग ?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखा। अग्निशमन विभाग से मिली सूचना के अनुसार, आग लगने से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
#नोएडा: सेक्टर 3 में लगी भीषण #आग, फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर।#Fire #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FaPCpsB8Hn
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 7, 2022
ये भी पढ़ें- Noida : फिल्म सिटी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, छेनू गैंग के शातिर शूटर को लगी गोली