
छतरपुर। चंदला थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सोमवार को परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए राजनगर-चंदला मार्ग पर जाम लगा दिया। मृतक की पहचान भागीरथ अहिरवार के रूप में हुई है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, भागीरथ अहिरवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। इसको लेकर गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।
प्रशासन का क्या कहना है?
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। मामले में जांच का भरोसा दिया है। वहीं, एसपी अगम जैन ने बयान देते हुए कहा, “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए
हंगामे को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं परिजन अनिल अहिरवार ने कहा, “हम इस मौत को सड़क दुर्घटना नहीं मानते। हमें न्याय चाहिए और दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।”
ये भी पढ़ें- भोपाल में 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, CM मोहन यादव ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह