ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

काली मंदिर से बुधवारे तक फोटोवॉक में रुमाली रोटी, गेंदे के फूल और मीनारें कीं कैप्चर

शहर के बडिंग व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने रविवार को पुराने शहर में फोटोवॉक का आयोजन किया। लाइफ इन मप्र ग्रुप द्वारा छोटे तालाब के पास स्थित काली मंदिर से होेते हुए पुराने शहर की गलियों की तरफ फोटोग्राफी की गई। सभी ने यहां सुबह 7 बजे से फोटोग्राफी शुरू की और फिर सुबह 10 बजे तक फोटो वॉक चली। इसमें 20 से अधिक यंगस्टर्स फोटोग्राफी करने पहुंचे।

इस दौरान किसी ने फुटपाथ पर सोते हुए तो किसी ने पटिए पर सोते हुए लोगों की तस्वीरें ली। सुबह के समय सफाई करते कर्मचारी, फूलों से माला बनाने की तैयारी और रूमाली रोटी बनाने वाली दुकानों की तस्वीरें ली। ग्रुप के मेंबर्स ने लोगों के पोर्ट्रेट फोटो लेते समय उनसे बात भी की ताकि वे फोटो में उनके जीवन को भी दिखा सकें। खास बात यह रही कि एथिक्स को फॉलो करते हुए फोटो लेते समय सभी लोगों से फोटो लेने की अनुमति ली गई।

फोटो स्टोरी पर करेंगे काम

हम महीने में तीन से चार फोटो वॉक करेंगे जिसमें मानसून फोटो वॉक का हमें इंतजार है। मानसून में भोपाल की खूबसूरती को कैप्चर करने के लिए फोटोग्राफर्स उत्साहित हैं। इसके अलावा हम वर्कशॉप भी करेंगे क्योंकि अभी फोटोग्राफी का स्टाइल बहुत ही फैंसी होता जा रहा है। हम रॉ फोटोग्राफी, मूवमेंट, पैटर्न जैसी चीजों की कवर करेंगे। अब जो फोटो लिए जा रहे हैं, उनमें कंपोजिशन की स्टोरी नहीं मिल रही, हम इस ग्रुप के माध्यम से फोटो स्टोरी कैप्चर करने का प्रयास करेंगे। -संस्कार सिंह, एलएमपी, ग्रुप फाउंडर

संबंधित खबरें...

Back to top button