राष्ट्रीय

PM मोदी की सभा में घुसने वाला फर्जी सैनिक गिरफ्तार, सेना-आईबी समेत कई एजेंसियां कर रहीं जांच

मुंबई। पीएम मोदी के कार्यक्रम में एनएसजी का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर घुसने वाले एक शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, 19 जनवरी को पीएम मोदी के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पहुंचने से करीब 90 मिनट पहले एक शख्स ने हाई सिक्योरिटी वाले VVIP एरिया में घुसने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को 24 जनवरी तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

गार्ड्स रेजीमेंट का जवान होने का किया दावा

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी 35 वर्षीय रामेश्वर मिश्रा नवी मुंबई का रहने वाला है। वह भारतीय सेना की गार्ड्स रेजीमेंट का जवान होने का दावा कर रहा था। पुलिस के अलावा सेना, आईबी, दिल्ली पुलिस और पीएम सुरक्षा अधिकारी जैसी कई एजेंसियां इस मामले की जांच कर रहे हैं। गिरफ्तार शख्स से पूछताछ की जा रही है कि, वह वीवीआईपी सेक्शन में जाने की कोशिश क्यों कर रहा था।

मुंबई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171, 465, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है।

पीएम ने दो नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई दौरे पर करीब 38,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने 12,600 करोड़ रुपए की लागत से तैयार दो नई मुंबई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन किया। उन्होंने मुंबई मेट्रो के 2a और 7 रूट के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। पीएम ने इन मेट्रो लाइनों की आधारशिला 2015 में रखी थी।

ये लाइनें अंधेरी से दहिसर तक 35 किलोमीटर लंबे एलेवेटेड कॉरिडोर में फैली है। 18.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन 2ए दहिसर (पूर्व) को 16.5 किलोमीटर लंबे डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ती है जबकि मेट्रो लाइन 7 अंधेरी (ईस्ट) को दहिसर (पूर्व) से जोड़ती है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button