
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दी है। जिले में एक विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाया गया। RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिले में पिछले 10 दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आए थे।
ये भी पढ़ें- ‘हम प्याले’ ने हिस्ट्रीशीटर का गला रेता, जानें कब और कहां हुई वारदात
कहां का निवासी है ?
जानकारी के मुताबिक, केन्या निवासी 61 वर्षीय वृद्ध कोरोना की चपेट में आया है। वो शहर की एक होटल में रुका था। बुखार की शिकायत होने पर वृद्ध ने निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया था। जिसके बाद कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई।
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए भोपाल में हैं अक्षय कुमार, सीएम ने मुलाकात के बाद कही ये बात…
ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में लगे अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वृद्ध सीधे केन्या से जबलपुर पहुंचा है या देश के किसी अन्य हिस्से से यात्रा करके आया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल उसकी पूरी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
ये भी पढ़ें- Corona Returns : सांसद नकुलनाथ एक बार फिर कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी ये जानकारी