ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीधी पेशाब कांड पर बवाल : कमलनाथ ने कहा- आदिवासियों के साथ है कांग्रेस, इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए वह कम है; गृह मंत्री बोले- आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर

भोपाल/सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद कल इस मामले ने तूल पकड़ लिया। देर रात ही पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर मध्य प्रदेश समेत देशभर में हंगामा मच गया है। विपक्ष ने इस मामले में भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। जबकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे : कमलनाथ

सीधी जिले के पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने पर आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा- आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे।

यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।

BSP सुप्रीमो ने की कार्रवाई की मांग

सीधी घटना पर बीएसपी सुप्रीमो ने मायावती ने शिवराज सरकार से बड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद।

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस सम्बंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी सम्पत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनाएं सभी को शर्मसार करती हैं।

सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है : गृह मंत्री

सीधी मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिए थे। उसे कल रात गिरफ्तार कर लिया गया है। सीधी की घटना बहुत ही घृणित और निंदनीय है। पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है। आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। उन्होंने कहा- सीधी मामले में पुलिस ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की? यह भी जांच के बिंदुओं में शामिल है।

इसी बीच सीधी पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला को रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर बहरी थाना लाया गया है। आरोपी के साथ पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।

ऐसी सजा मिलेगी जो उदाहरण बने : CM शिवराज

इस घटना को लेकर सीएम शिवराज बोले- उसने मानवता को कलंकित किया, ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम। मैंने निर्देश दिए हैं कि, आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने। अपराधी की कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है। अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी, हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।

वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति में घमासान

मंगलवार की शाम एकाएक प्रदेश से जुड़े एक वीडियो ने देश भर की राजनीति में घमासान मचा दिया। तकरीबन 10 सेकंड के इस छोटे से विजुअल में सिगरेट के कश लगाते हुए एक दबंग व्यक्ति, एक मजबूर युवक पर पेशाब करता दिखाई दे रहा था। छानबीन में सामने आया कि ये वीडियो सीधी जिले का है और इसमें मानवता को शर्मसार करने वाले काम कर रहा शख्स प्रवेश शुक्ला है। प्रवेश कथित तौर पर स्थानीय बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि और बीजेपी का कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी है। इसके साथ ही कांग्रेस ने ये भी दावा किया कि जिस व्यक्ति के साथ प्रवेश शुक्ला यह घिनौनी हरकत कर रहा है, वह आदिवासी समाज से नाता रखने वाला एक युवक है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।

गिरफ्तारी के वक्त पहना भगवा रंग का गमछा

पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे उसके गांव के पास से ही उसे गिरफ्तार किया। पुलिस रात में ही उसे थाना लेकर पहुंची और उससे पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। बता दें कि पकड़े जाने के दौरान आरोपित भगवा कलर के गमछा से सिर ढका हुए था।

विधायक का इंकार, कांग्रेस ने दे दिए सबूत

इस घटना के बाद विधायक केदारनाथ शुक्ला विवादों से घिर गए। उन्होंने प्रवेश शुक्ला से पल्ला झाड़ते हुए ये तक कह दिया कि वह न तो उनका प्रतिनिधि रहा है और न ही बीजेपी का कार्यकर्ता है। शुक्ला ने बताया कि उन्हें सीएम शिवराज ने भी फोन कर प्रवेश शुक्ला के संबंध में पूछताछ की थी। हालांकि केदारनाथ का कहना है कि उन्होंने सीएम को भी वही कहा, जिसका वे दावा कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के मुताबिक जिस व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड किया है, उसी ने दो दिन पहले यह वीडियो केदारनाथ शुक्ला को दिखाया था। हालांकि शुक्ला इससे भी इंकार कर रहे हैं। इधर, कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद प्रवेश शुक्ला से जुडे हुए फोटो और अखबार की खबरें भी वायरल करना शुरू कर दी हैं, जिनमें केदारनाथ शुक्ला के दावे गलत साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

ये भीे पढ़ें- सीधी पेशाब कांड UPDATE : आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, CM शिवराज बोले- उसने मानवता को कलंकित किया, ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने

ये भीे पढ़ें- सीधी पेशाब कांड : MP के वायरल वीडियो ने मचाया देश की राजनीति में घमासान, CM के संज्ञान लेते ही BJP विधायक ने भी झाड़ लिया आरोपी से पल्ला

संबंधित खबरें...

Back to top button