
भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाले एक दवा कारोबारी ने खुद की कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वह आईबीडी कॉलोनी में रहने वाली पत्नी के घर पहुंचा था। पुलिस ने कमरे को सील किया और एफएसएल टीम को जानकारी दी। जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा। थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अरविंद शुक्ला (45) दवा कारोबारी थे। उनका पत्नी से विवाद चल रहा है, इसलिए वह तीन साल से कजलीखेड़ा में रह रहे थे।
पत्नी आईबीडी कॉलोनी में बच्चों के साथ रहती है। शनिवार रात आठ बजे वह पत्नी के घर पहुंचे थे। यहां दोनों के बीच विवाद हो गया, जिससे बाद अरविंद ने कट्टे से कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जांच के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।