
मप्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक महिला सहित एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि, हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
टमाटर के पौधे लगाने जा रहे थे सभी मजदूर
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार को शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत मांढा की घाटी पर हुआ है। दीवान की बामौर के रहने वाले लगभग 2 दर्जन से भी अधिक मजदूर सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली में से ढेकुंआ गांव में एक फार्म (सेसई) पर टमाटर के पौधे लगाने की मजदूरी करने जा रहे थे। रास्ते में मांढा घाटी के पास ट्रैक्टर पर से चालक का अनियंत्रण बिगड़ गया। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क मांढा घाटी पर पलट गई।

हादसे में महिला समेत बच्ची की मौत
हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर रोड पर ही पलटा और ट्रॉली ट्रैक्टर में से निकलकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में सभी मजदूर घायल हुए। इसके अतिरिक्त मजदूरों के साथ उनके बच्चे भी शामिल थे। इस हादसे में 35 वर्षीय महिला अचला आदिवासी निवासी मायापुर सहित एक 3 वर्षीय बच्ची कृष्णा पुत्री ब्रजभान आदिवासी निवासी गौरा टीला की भी मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में चौथी मंजिल से गिरा छात्र, मौत; सेना में भर्ती की कर रहा था तैयारी
घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रन्नौद थाना पुलिस ने 108 एम्बुलेंस सहित पुलिस वाहन समेत राहगीरों के वाहनों की मदद से सभी घायलों को बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।