जबलपुरमध्य प्रदेश

शहडोल में हाथियों का आतंक : महुआ बीनने गए 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत, दहशत में ग्रामीण

शहडोल जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है। यहां 2 दिन में 5 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। बुधवार को बांसा गांव में महुआ बीनने गए 3 ग्रामीणों को हाथियों ने कुचल दिया है। जिनकी मौके पर मौत हो गई है। मृतकों में पति पत्नी और साली शामिल है। एक दिन पहले इसी क्षेत्र में एक दंपति को कुचला था जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: शहडोल में पति-पत्नी को हाथियों ने कुचला : जयसिंहनगर के जंगल में महुआ बीनने गए थे, दोनों की मौत

जंगल में महुआ बीनने गए थे 3 ग्रामीण

जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर दशरथ प्रजापति ने बताया कि ये घटना बुधवार सुबह की है। बांसा गांव के लल्लू उर्फ बल्ले सिंह कंवर (50), उसकी पत्नी ललिता सिंह कंवर (48) एवं साली देवी सिंह कंवर (38) निवासी नौगई को हाथियों ने कुचल दिया है जिनकी घटनास्थल पर मौत हो गई है। ये तीनों गांव के पास ही जंगल में महुआ बीनने गए थे। उसी समय हाथियों का दल आया और तीनों को बुरी तरह कुचल दिया है। इसके पहले हाथियों ने बासा गांव के पास वेयरहाउस में रखी धान को रौंदते हुए नुकसान पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें: रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन की इस्तलाबी के लिए मांगी थी घूस

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

वन विभाग और पुलिस विभाग का अमला गांव में मंगलवार से ही क्षेत्र में मौजूद है। ग्रामीणों को सतर्क कर रहे है और जंगल जाने से रोक रहा है। घटना की जानकारी लगते ही एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर बंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अव अवधेश गोस्वामी जैसीनगर क्षेत्र में पहुंचे हैं। मृतकों के शव पीएम के लिए जयसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में भेजे गए हैं। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हाथियों को खदेड़ने की पहल की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button