क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी के हरदोई में तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर, तीन की मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। लोनार कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सांडी-शाहबाद मार्ग के गदाईपुर गांव के मोड़ के पास जगदीशपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने शाहबाद की तरफ से आ रहे मोपेड सवार और गदाईपुर गांव की तरफ से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ग्राम बिहगवा थाना बेहटागोकुल निवासी सर्वेश (40 ) और अशोक (21) के अलावा बाइक सवार नरेश (40 ) ग्राम गदाईपुर की मौत हो गई। नरेश चौकीदार था और अपने चाचा को लेने बाइक से सड़क पर आया था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। अशोक की 18 अप्रैल को शादी थी।

आज की अन्य खबरें…

गुजरात में टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, 4 की मौत

राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में बुधवार को टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर भादर नदी में गिर गई, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा धोराजी शहर के नजदीक पुल पर हुआ। धोराजी-जामनगर मार्ग पर भादर नदी पार करते समय कार का टायर फट गया और चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। मृतकों की पहचान हादसे के समय कार चला रहे दिनेश थुम्मर (55), उनकी पत्नी लीलावती थुम्मर (52), बेटी हरदिका (20) और लीलावती की बड़ी बहन संगीता कोयानी (55) के तौर पर की गई है। मृतक धोराजी शहर के निवासी थे। सभी नजदीकी गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। कार पुल की कंक्रीट की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। कार में सवार सभी चारों डूब गए, क्योंकि कोई समय पर वाहन से निकल नहीं पाया। अग्निशमन दल ने शवों को बाहर निकाल लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, AAP पर भ्रष्टाचार को लेकर उठाए सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार आनंद ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा देते हुए पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए हैं। राजकुमार आनंद ने कहा कि, भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की जो नीति है, उससे वह सहमत नहीं है। राजकुमार आनंद अरविंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्रालय संभाल रहे थे।

न्यूजीलैंड के पूर्व लेग स्पिनर अलबास्टर का निधन, 93 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

क्रॉमवेल। न्यूजीलैंड के पूर्व लेग स्पिनर जैक अलबास्टर का निधन हो गया है। वह 93 वर्ष थे। न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ लेगस्पिनर्स में से एक जैक अलबास्टर का मंगलवार रात क्रॉमवेल में निधन हो गया है। उन्होंने 1955 और 1972 के बीच 21 टेस्ट खेले और 49 विकेट लिए। वह न्यूजीलैंड के पहले चार टेस्ट जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। पूर्व लेगस्पिनर जैक ने 1955-56 में भारत और पाकिस्तान, 1958 में इंग्लैंड, 1961-62 में दक्षिण अफ्रीका और 1971-72 में वेस्ट इंडीज का दौरा भी किया था। इस दौरान उन्होंने पहले दो टेस्ट खेले थे और गैरी सोबर्स को बोल्ड करके सीरीज में अपना एकमात्र विकेट लिया था।

अलबास्टर ने दक्षिण अफ्रीका में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 22 विकेट लिए। उन्होंने 180 रन देकर आठ विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने जैक अलबास्टर के टीम का हिस्सा बनने के साथ विदेश में पहला टेस्ट जीता और तीसरे टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी करी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ओटागो का प्रतिनिधित्व करते हुए 143 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 500 विकेट लिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button