ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक के डॉक्टर को OT में प्री-वेडिंग शूट करना पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी नौकरी; स्वास्थ्य मंत्री ने की कड़ी कार्रवाई, VIDEO हुआ वायरल

चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के भरमसागर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के एक डॉक्टर को ऑपरेशन थिएटर (OT) में प्री-वेडिंग शूट करना महंगा पड़ गया। डॉक्टर ने अपनी मंगेतर के साथ OT में फेक सर्जरी की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने उन्हें सेवा से बर्खास्त करते हुए कहा “सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए हैं, व्यक्तिगत कामों के लिए नहीं।” देखें VIDEO…

क्या है वीडियो में ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OT में प्री-वेडिंग शूट का वीडियो बुधवार (7 जनवरी) का है। वीडियो वायरल होने के बाद यह बात सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ फेक ऑपरेशन कर रहे हैं। इस दौरान कैमरामैन और टेक्नीशियन हंस रहे हैं। वहीं मरीज बनने का नाटक कर रहा शख्स भी ठहाके लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

Karnataka health minister tweet

ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : हेल्थ मिनिस्टर

कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडू राव ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा – सरकारी हॉस्पिटल लोगों की देखभाल के लिए होते हैं, न कि पर्सनल काम करने के लिए। मैं डॉक्टरों की इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं कर सकता।

हेल्थ मिनिस्टर ने आगे कहा – OT में प्री-वेडिंग शूट करने वाले डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया है। उसकी सारी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों सहित सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को सरकारी सेवा के नियमों का पालन करना चाहिए।

एक महीने पहले हुई थी डॉक्टर की नियुक्ति

चित्रदुर्ग जिला के स्वास्थ्य अधिकारी रेनू प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि, डॉक्टर को एक महीने पहले नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया था। जिस ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट किया गया, उसका इस्तेमाल सितंबर से नहीं हो रहा था। फिलहाल वहां पर मरम्मत का काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें – Haldwani Violence : हल्द्वानी हिंसा का तीसरा दिन… कर्फ्यू जारी, स्कूल-नेट बंद… 5000 उपद्रवियों पर मुकदमे; सात जोन में बंटा शहर, मजिस्ट्रेट तैनात

संबंधित खबरें...

Back to top button