
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कभी तेजी तो कभी कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 71 हजार 202 मामले सामने आए हैं, जो शनिवार की तुलना में 2,369 अधिक है। वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 7 हजार 743 मामले सामने आ चुके हैं।
कितने लोगों की जान जा चुकी है
देश में पिछले 24 घंटों में 314 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अब कोरोना से 4 लाख 86 हजार 66 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस दौरान एक लाख 38 हजार 331 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 50 लाख 85 हजार 721 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
India reports 2,71,202 COVID cases (2,369 more than yesterday), 314 deaths, and 1,38,331 recoveries in the last 24 hours.
Active case: 15,50,377
Daily positivity rate: 16.28%)Confirmed cases of Omicron: 7,743 pic.twitter.com/NhnMY247oV
— ANI (@ANI) January 16, 2022
संक्रमण दर
देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.59 फीसदी है। देश में कोरोना संक्रमण दर 16.28 फीसदी हो गई है। शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसदी दर्ज की गई थी। साप्ताहिक संक्रमण दर 13.69 फीसदी है। अभी तक 70.24 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
किस राज्य में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 42,462 मामले महाराष्ट्र में और फिर कर्नाटक में 32,793 कोरोना के नए केस मिले हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 23,989 मरीज सामने आए हैं। 22,645 मामलों के साथ बंगाल चौथे नंबर पर बना हुआ है। वहीं 20,718 मरीजों के साथ दिल्ली पांचवें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में भी 16000 से अधिक केस सामने आए हैं। बिहार में कोरोना के 6,325 नए केस मिले हैं।
ओमिक्रॉन के मामले 7500 के पार
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 7,743 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 28.17 फीसदी की वृद्धि हुई है।
पुडुचेरी के पूर्व CM भी संक्रमित
पुडुचेरी के पूर्व CM और सीनियर कांग्रेस लीडर वी. नारायनसामी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नारायनसामी ने कुछ ही दिन पहले वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया था।