राष्ट्रीय

हर भारतीय भाषा में उपलब्ध होगी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी, CJI डीआई चंद्रचूड़ बोले- यही हमारा अगला कदम

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने रविवार को कहा कि हमारे मिशन का अगला कदम हर भारतीय भाषा में फैसलों की कॉपी उपलब्ध कराना है। जब तक हम अपने नागरिकों की भाषा में नहीं जाते हैं, वह हमें और हमारे काम को नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में 99 फीसदी लोगों तक हमारा काम नहीं पहुंच रहा है।

सीजेआई चंद्रचूड़ मुंबई में काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए सभी भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेट किया जाएगा। इससे गांवों में रहने वाले लोगों को उनकी भाषा में फैसलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

सीजेआई की इस बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक समारोह में, सीजेआई जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने क्षेत्रीय भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर बात की। उन्होंने इसके लिए तकनीक के इस्तेमाल का सुझाव भी दिया। यह एक प्रशंसनीय सोच है, जिससे कई लोगों, विशेषकर युवाओं को मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने सीजेआई के बयान वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सांस्कृतिक जीवंतता को जोड़ती हैं भाषाएं

पीएम मोदी ने कहा- भारत में कई भाषाएं हैं, जो हमारी सांस्कृतिक जीवंतता को जोड़ती हैं। केंद्र सरकार भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रयास कर रही है, जिसमें इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे विषयों को अपनी मातृ भाषा में पढ़ने का विकल्प शामिल है। बताते चलें कि मध्यप्रदेश ने 15 नवंबर 2022 से हिंदी में मेडिकल कोर्स का शुभारंभ किया है।

यह भी पढ़ें Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के मंच पर मुस्लिम सुल्ताना ने अपनाया सनातन धर्म, अब शुभी होगा नाम

संबंधित खबरें...

Back to top button