
भोपाल। हनुमानगंज पुलिस ने 12 फरवरी 2023 को पटेल नगर में हुई लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी की रात पटेल नगर निवासी मलखान सिंह नादरा बस स्टैंड से करोंद मंडी जाने के लिए ऑटो में सवार हुए थे। इस बीच रास्ते में ऑटो चालक और उसमें सवार उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट कर रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया था। घटना के बाद मलखान ने हनुमानगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
क्या है पूरा घटनाक्रम ?
वारदात के बाद अधिकारियों ने पुलिस की विशेष टीम बनाई और घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज इकट्ठे किए। फुटेज से घटना की पुष्टि होने और ऑटो की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को लगाया और ऑटो चालक को दबोच लिया। पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया कि उसने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आकर अपने भाई शाहवेज उर्फ शाहरुख और उसके दोस्त नदीम उर्फ छोटू के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उसने बताया कि करोंद मंडी जाने वाले मलखान को उसने ऑटो की पिछली सीट पर बीच में बिठाया और सुनसान जगह ले जाकर मारपीट करने के बाद रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना में आरोपी के साथ ही पुलिस ने नदीम उर्फ छोटू (28) और मोबाईल खरीददार प्रद्दुम्न (24) को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी शाहवेज उर्फ शाहरुख अभी फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ऑटो, लूटा हुआ मोबाइल फोन और 500 रुपए कैश बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त जोन 03 ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा है।
ये भी पढ़ें: इटारसी में चोरों के हौसले बुलंद, कई दुकानों के टूटे ताले, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस