
पटना। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार रात बदमाशों ने जदयू नेता सौरव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। सौरभ कुमार के सिर में 2 गोली लगीं, जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के उमा अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके दोस्त मुनमुन कुमार को 3 गोलियां लगी हैं, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के बढ़िया कॉल गांव का है। शिवनगर निवासी जदयू नेता सौरभ कुमार (33) अपने दोस्त मुनमुन के साथ रात 12 बजे शादी से लौट रहे थे। रिसेप्शन पार्टी के बाद अपने दोस्त के साथ लौटने के लिए सौरभ अपनी कार में बैठ रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार 4 बदमाशों ने उनपर करीब 5 राउंड फायरिंग की। सौरभ कुमार के सिर में 2 गोली लगीं, जबकि उनके दोस्त मुनमुन कुमार को 3 गोलियां लगी हैं। घटना में दोनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने जदयू नेता सौरभ कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुनमुन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सौरभ कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम किया करते थे।
गुस्साए लोगों ने पुनपुन पटना मार्ग किया जाम
हत्या के बाद आसपास के लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने पुनपुन पटना मार्ग पर जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
NDA सरकार ने अपराधी राज कायम कर दिया : RJD नेता
JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर मसौढ़ी के SDPO कन्हैया सिंह ने बताया, “सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ एक रिसेप्शन में शामिल होने आए थे। लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और मुनमुन कुमार नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आईं। उन्हें कंकड़बाग उमा अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, तब तक सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
वहीं RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बिहार में आम लोगों की क्या बात की जाए जब सरकार के लोग ही सुरक्षित नहीं रहे। NDA सरकार ने यहां अपराधी राज कायम कर दिया। अब क्यों BJP, JDU के नेता चुप हैं? जो लोग जंगलराज का कैसेट बजा रहे थे उन्हें बताना चाहिए कि अब कौनसा राज है?”
#WATCH | Patna, Bihar: On JDU leader Saurabh Kumar shot dead, SDPO Masaurhi Kanhaiya Singh says, "…Saurabh Kumar came with his friends to attend a reception function. While returning he was shot by unknown miscreants, then he was taken to hospital and one other person named… pic.twitter.com/DhWHCYlJay
— ANI (@ANI) April 25, 2024
ये भी पढ़ें- गहलोत ने कराई फोन टैपिंग, शेखावत को बदनाम किया था