
एंटरटेनमेंट डेस्क। अपने डांस के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर और एंकर राघव जुयाल को पिछली बार सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था। एक इंटरव्यू में राघव ने सलमान के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए कहा- मैं सलमान भाई से बहुत प्यार करता हूं। वो मुझे अपने फैमिली मेंबर की तरह मानते हैं। वो हमेशा मुझे एक बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। जब भी मेरा मन होता है मैं दो-तीन दिन उनके फार्महाउस पर रहता हूं।
भाईजान के साथ काम का वर्कलोड नहीं होता : राघव
राघव जुयाल ने बताया कि भाईजान मुझे केवल प्यार ही नहीं करते हैं, बल्कि गलत होने पर घरवालों की तरह डांट भी लगाते हैं। मैं सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ ही दूसरी फिल्म की शूटिंग भी कर रहा था। उनके साथ सेट पर काम का कोई ज्यादा वर्कलोड नहीं होता। सेट पर सब कुछ ऑन द स्पॉट होता है। जहां भाईजान के साथ काम सुकून भरे माहौल में होता था। वहीं, करण जौहर की फिल्म ‘किल’ के लिए 9 महीने हमने सिर्फ प्रिपरेशन की थी।
मेरी फिल्म पर ज्यादा ध्यान देना : सलमान
राघव ने बताया कि जब मैं सलमान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ ही दूसरी फिल्म की शूटिंग भी कर रहा था, जब मैंने उन्हें मेरी दूसरी फिल्म की शूटिंग के बारे में बताया तो सलमान ने कहा ठीक है, लेकिन मेरी फिल्म पर ज्यादा ध्यान देना। भाई को मैंने दूसरी फिल्म की शूटिंग के बारे में पहले ही बता दिया था। राघव आगे कहते हैं कि भाईजान सेट पर बहुत हंसी-मजाक करते हैं। खुद भी हंसते हैं और दूसरों को भी हंसाते हैं। उनके होने से सेट का माहौल बना रहता है। भाईजान बैठे हैं… काम चल रहा है, फिर काम के बाद सब पार्टी कर रहे हैं।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- VIDEO : सेल्फी लेने आया फैन तो नाना पाटेकर का पारा हुआ हाई, जड़ दिया थप्पड़… जानें इसके पीछे की वजह
2 Comments