भोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

राज्यसभा चुनाव : 15 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की 5 सीटें भी शामिल

निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 15 राज्यों की खाली 57 सीटों राज्यसभा के चुनाव होंगे। जिनमें मध्यप्रदेश की 3 और छत्तीसगढ़ की 2 सीटें भी शामिल हैं। 10 जून को राज्यसभा का चुनाव होगा और इसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Taj Mahal : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ताजमहल केस में सुनाया ये फैसला, याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर होंगे चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं। दो बीजेपी के संपतिया उइके और एमजे अकबर और कांग्रेस के विवेक तन्खा का कार्यकाल पूरा हो गया है। अब कई दावेदार टिकट की कतार हैं, लेकिन टिकट पार्टी के हाईकमान ही तय करेगा।

31 मई तक जमा होंगे नामांकन

चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी। उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे। इसके बाद 1 जून को नामांकनों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 3 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 10 जून को मतदान होंगे। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मतगणना भी उसी दिन शाम 5 बजे शुरू हो जाएगी।

इन बड़े चेहरों का खत्म हो रहा कार्यकाल

बता दें कि जिन 57 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें मुख्तार अब्बास नकवी, गोपाल नारायण सिंह, मीसा भारती, शरद यादव (निधन के बाद रिक्त), रेवती रमन सिंह, सुखराम सिंह, कपिल सिब्बल, सतीश चंद्र मिश्रा, संजय सेठ, सुरेंद्र सिंह नागर, अम्बिका सोनी, पी चिदंबरम, प्रफुल्ल पटेल, संजय राउत, पीयूष गोयल, जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडीस (निधन के बाद रिक्त), निर्मला सीतारमण के नाम प्रमुख हैं।

इन राज्यों में खाली हैं सीटें

हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की रिक्त सीटों पर चुनाव होने हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button