जबलपुरमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले – MP में बिना जमीन के नहीं रहेगा गरीब, सिंगल क्लिक से वितरित की 1700 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण’ योजना के अंतर्गत 82 लाख किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1700 करोड़ रुपए का लाभ वितरण किया। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर कोई कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं खुद इस साल 5 एकड़ जमीन में प्राकृतिक खेती करूंगा।

ये भी पढ़ें: नेहरू नगर में बर्तन लेकर लोगों को खड़ा देख CM शिवराज ने रुकवाया काफिला, मौके पर निगमायुक्‍त से मोबाइल पर की बात

13 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाना है। ये हमारा लक्ष्य है। विंध्य के विकास और कल्याण में मैं कोई कसर नहीं छोड़ने वाला। एयरपोर्ट के टेंडर हो गए। आज मैं गर्व के साथ कहता हूं 13 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। 66 हजार करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं 44 हजार करोड़ की केन-बेतवा जोड़ने की योजना बन गई हमारी, जल्दी ही टेंडर होंगे और लगभग 20 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई करेंगे हम।


गरीबों का बनेगा मकान : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना हम पंचायत के चुनाव बाद शुरू करेंगे। मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब रहने की जमीन के बिना नहीं रहेगा। हमने गुंडों, बदमाशों से 21 हजार एकड़ जमीन खाली कराई, इस पर गरीबों का मकान बनेगा। जनकल्याण का यज्ञ चल रहा है। ये अभियान चलेगा। कल और आज में हमने अनेक योजनाएं शुरू की हैं।

ये भी पढ़ें: नदी महोत्सव : CM शिवराज बोले- मैंने नर्मदा का विंध्वस अपनी आंखों से देखा, धार को बचाना है तो नदी के तटों पर लगाने होंगे पेड़

सीएम बोले- मैं खुद प्राकृतिक खेती करूंगा

सीएम ने कहा कि रासायनिक खाद और किटनाशकों से हमारी धरती का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इससे अन्न प्रदूषित हो रहा है। इससे बीमारियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाइयों-बहनों, आज मैं आपसे एक भावुक अपील करना चाहता हूं कि हम प्राकृतिक खेती करें। मैं खुद इस साल 5 एकड़ जमीन में प्राकृतिक खेती करूंगा। इससे जो उत्पादन होता है, वह बिना किसी दोष, बिना किसी प्रदूषण के होता है, जिसे खाने से कोई रोग हो नहीं सकता।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा से सतना के लिए हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारंभ किया।

गाय पालन के लिए 900 रुपए मिलेंगे : सीएम

एक गाय का गोबर और गो-मूत्र 30 एकड़ जमीन के लिए पर्याप्त होता है। इसके भरपूर फायदे हैं लागत कम होती है। पानी की जरूरत कम पड़ती है। जो फसल आती है वह बिना किसी दोष के होती है जिससे कोई रोग नहीं होगा। ज्यादा नहीं आधा एकड़ में करना। उन्होंने कहा कि एक फैसला मैंने किया है कि जो किसान प्राकृतिक खेती करेगा और इसके लिए एक गाय खरीदेगा। उसे गाय के पालन के लिए 900 रुपए माह सरकार के खजाने से दिया जाएगा। पूरे प्रदेश के किसानों से मेरा अनुरोध है प्राकृतिक खेती और फसलों के विविधीकरण के लिए।

सीएम शिवराज ने रीवा में पोषण के लिए प्राथमिक शाला के बच्चों को 10 किलो और माध्यमिक शाला के बच्चों को 15 किलो मूंग दाल का वितरण किया।

रीवा में नई चमक नजर आती है : सीएम

सीएम शिवराज ने रीवा उदाहरण देते हुआ कहा कि रीवा का विकास सब देख लीजिए केवल सड़कों का विकास नहीं हुआ है, केवल फ्लाईओवर नहीं बन रहे हैं। अब रीवा में नई चमक नजर आती है, इसका कारण है कि फसल अच्छी हो रही है तो किसान के पास पैसा आ रहा है तो व्यापारी की दुकान चलती है। सीएम ने कहा कि समाज के हर वर्ग का कल्याण, परशुराम जयंती पर तय किया हमारे बटुक बालकों स्कॉलरशिप दी जाएगी। ताकि वे हमारी संस्कृति को आगे बढ़ा सकें। भगवान परशुराम की​जीवनी पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाई जाएगी। सामाजिक न्याय, सामाजिक समरसता के साथ है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button