
कटनी में बीजेपी के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए अमरनाथ की घटना को दुखद बताया।
निकाय चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि नगर निगम और नगर पालिका में बीजेपी की जीत का परचम लहराएगा और नगर सरकार बीजेपी की बनेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश के संयुक्त नेतृत्व से ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी जो कि शहर और प्रदेश का विकास करेगी।
कांग्रेस पर किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए जाने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब हार निश्चित होती है तो फिर सवाल भी उठने लगते हैं। प्रजातंत्र की प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह करना से पहले कांग्रेस अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कांग्रेस से आज जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। केंद्रीय मंत्री ये बात डुमना एयरपोर्ट पर कही।
कटनी से है मेरा पुराना रिश्ता: केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटनी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक के साथ महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। जनता जनार्दन से भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान करने के लिए अपील की है। मीडिया से केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कटनी से मेरा पुराना रिश्ता है। आप मुझे बुलाते ही नहीं, अगर आप बुलाओगे, तो मैं जरूर आऊंगा।
ये भी पढ़ें: Amarnath Cloudburst : MP सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अमरनाथ में फंसे श्रद्धालुओं के परिजन ले सकेंगे जानकारी