
पन्ना। सागर लोकायुक्त पुलिस टीम ने पन्ना जिले की अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि सारिका खटीक, दमोह जिले के हटा से बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक की बेटी हैं।
ठेकेदार से बिलों के भुगतान के बदले मांगी घूस
आरोप है कि सारिका खटीक एक ठेकेदार के बिलों के भुगतान के एवज में उससे रिश्वत मांग रही थीं। ठेकेदार राघवेंद्र राज मोदी ने नगर परिषद में लिफ्टर मशीन लगाने का ठेका लिया था। उनके चार महीने के बिल बकाया थे, जिसके भुगतान के लिए वे लंबे समय से परेशान हो रहे थे। तंग आकर राघवेंद्र ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद, लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को जाल बिछाया। योजना के अनुसार, राघवेंद्र को केमिकल लगे 30 हजार रुपए अध्यक्ष को रिश्वत के तौर पर देने के लिए भेजा गया।
#पन्ना : अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार रुपए की #रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,अध्यक्ष #सारिका_खटीक ठेकेदार के बिलों के भुगतान के एवज में मांगी थी घूस, सारिका खटीक दमोह जिले के हटा से #बीजेपी विधायक #उमा_देवी_खटीक की बेटी हैं। देखें #PHOTO #Panna #Bribe @SP_SPPANNA #BJP… pic.twitter.com/xHhkSPYBLw
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 2, 2024
रंगे हाथों पकड़ी गईं सारिका
जैसे ही राघवेंद्र ने रिश्वत की रकम सारिका को दी, लोकायुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सारिका को सागर लोकायुक्त कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
रिश्वत लेते पहली बार नगर परिषद अध्यक्ष गिरफ्तार
यह मध्य प्रदेश का पहला ऐसा मामला माना जा रहा है जब किसी नगर परिषद अध्यक्ष को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। आमतौर पर रिश्वतखोरी के मामलों में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ही फंसते देखे जाते हैं। सारिका की गिरफ्तारी से फिलहाल बीजेपी में भी हड़कंप मचा हुआ है। पार्टी ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- कोविशील्ड लगने के 14 दिन बाद दो लड़कियों की मौत, सीरम इंस्टीट्यूट पर केस करेगा भारतीय परिवार