ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चांदी का 15 लाख रुपए का सोफा सेट, रामलला और मंदिर की रेप्लिका खास

धनतेरस : ज्वेलरी स्टोर्स पर आए चांदी के बार, मूर्तियां और कई यूनिक आइटम्स

प्रीति जैन- धनतेरस के मौके पर विशेषतौर पर कई लोग चांदी का सामान लेना पसंद करते हैं और इसे लेकर ज्वेलर्स ने भी पूरी तैयारियां करके रखीं हैं। कस्टमर्स को आकर्षित के लिए ज्वेलर्स ने इस बार चांदी का अयोध्या का राम मंदिर और रामलला की मूर्ति तैयार करवाईं हैं। खास आइटम में चांदी की नक्काशी वाले राजस्थानी सोफा सेट हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपए से शुरू है। नीम की प्रोसेस्ड वुड पर चांदी की मोटी परत है। वहीं, चांदी की सीटिंग कोठी लाईं गईं हैं, जो कि घर के कॉनर्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए खास है। स्टोर्स पर चांदी के 1000 रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक के आइटम्स आए हैं।

रामलला की चांदी की मूर्ति

रामलला की प्रतिकृति को चांदी में ढाला गया है। 500 ग्राम चांदी में इसकी कीमत 55000 रुपए है। वहीं, रामलला की यह मूर्ति 200 ग्राम वजन में 25000 रुपए की हैं।

सिल्वर में तैयार राम मंदिर की रेप्लिका 30 हजार से शुरू

अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति को लोग अपने घरों में रखना चाहते हैं। इस बार चांदी के काम से सजे अयोध्या के राम मंदिर अलग-अलग साइज व कीमत में 30000 रुपए से शुरू हैं। मिक्स धातु वाले वर्जन भी हैं, जो कि कम कीमत में हैं।

राजस्थानी नक्काशी से सजे सिल्वर के सोफे

इस सोफा सेट को नीम की प्रोसेस्ड वुड के ऊपर चांदी की मोटी परत और उस पर राजस्थानी नक्काशी से सजाया गया है। इसके अलग-अलग तरह के डिजाइन्स 15 से 20 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध हैं। इसमें 12 से 20 किलो तक चांदी लगाई गई है। इस तरह के सोफे एंटिक लुक फर्नीचर पसंद करने वाले लोगों के लिए तैयार करवाए गए हैं।

धनतेरस के लिए इस बार सबसे ज्यादा रामलला की मूर्ति, अयोध्या का राम मंदिर डिमांड में है। इसके अलावा चांदी के लक्ष्मी-गणेशजी वाले फ्रेम्स, चांदी में हेरिटेज साइट्स की रेप्लिका, चांदी के पर्स, दीपक, कलश भी लाए हैं। हमारे पास चांदी का प्योर बिस्किट (बार) है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक है। वहीं, गिफ्ट व पर्सनल यूज के लिए काफी बड़ी रेंज तैयार है। -अंशुल जरीवाला, जरीवाला संसार, चौक सर्राफा

चांदी के हजारों तरह के गिफ्ट ऑप्शन व पर्सनल यूज के आइटम्स हमारे पास हैं। हमारे पास 500 रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक के चांदी के आइटम्स हैं, जिसमें कस्टमर्स को बहुत यूनिक चीजें मिलेंगी। चांदी के भगवान के मंदिर, चांदी के झूले, मूर्तियां, बर्तन, पूजा थाली और चांदी का राजसी लुक वाला 15 से 20 लाख रुपए की कीमत का सोफा सेट बहुत खास है। -होशांग बजाज, न्यू बजाजश्री ज्वेलर्स, अरेरा कॉलोनी

संबंधित खबरें...

Back to top button