ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

IAF Jets Crash : मलबे से मिराज का ब्लैक बॉक्स बरामद, सुखोई के डेटा रिकॉर्डर का भी हिस्सा मिला

मुरैना/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीते दिन भारतीय वायु सेना (IAF) के दो लड़ाकू मिराज 2000 और सुखोई-30 दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। रविवार को मिराज 2000 का ब्लैक बॉक्स और सुखोई-30 विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर का एक हिस्सा मलबे से मिला है। वायुसेना अधिकारियों ने इस इलाकों में किसी के भी आने पर पाबंदी लगा दी है। बता दें कि ब्लैक बॉक्स या फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, विमान में रखा गया एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस होता है जो उड़ान दुर्घटनाओं की जांच में मदद करता है।

शेष हिस्से की खोज जारी

मुरैना के पहाड़गढ़ इलाके में विमान के मलबे से मिराज विमान का ब्लैक बॉक्स मिला है। मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने मीडिया को बताया कि सुखोई विमान के ब्लैक बॉक्स का एक हिस्सा भी मिल गया है और रिकॉर्डर का शेष हिस्सा भरतपुर में गिरने की आशंका है। उन्होंने कहा कि वायुसेना, पुलिस और अन्य विभाग सुखोई विमान रिकॉर्डर के शेष हिस्से की तलाश हो रही है। अधिकारियों ने पहले कहा था कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

हवा में दोनों विमानों के टकराने की आशंका

रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो यह संभावना है कि रूसी-डिजाइन किए गए सुखोई-30MKI जेट और फ्रांसीसी मिराज-2000 के बीच हवा में टक्कर हुई हो। हालांकि, भारतीय वायुसेना की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। एक उड्डयन विशेषज्ञ के अनुसार, यह पहला मिराज 2000 और सुखोई-30MKI विमान था, जिसे भारतीय वायु सेना ने हवा में हुई टक्कर में खो दिया हो।

दोनों ने ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान

दरअसल, शनिवार को एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 फाइटर जैट आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हादसे में मिराज के पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। दोनों लड़ाकू विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा राजस्थान के भरतपुर और मध्य प्रदेश के मुरैना में मिला है।

जानकारी के मुताबिक, इन दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से करीब सुबह 9:15 उड़ान भरी थी. 50 किमी तय करते ही उनका एटीसी से संपर्क टूट गया। विमान हवा में ही जल उठे और मुरैना के पहाड़गढ़ स्थित जंगल में गिर गए। हालांकि, कुछ मलबा राजस्थान के भरतपुर में भी गिरा है, जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें: IAF के सुखोई और मिराज क्रैश, तस्वीरों और वीडियोज में देखें हादसे का भयानक दृश्य

ये भी पढ़ें: IAF फाइटर जेट क्रैश में एक पायलट की मौत, MP के मुरैना में सुखोई और मिराज रूटीन एक्सरसाइज के दौरान हुए थे दुर्घटनाग्रस्त

ये भी पढ़ें: IAF प्लेन क्रैश: राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन… MP के मुरैना में सुखोई और मिराज फाइटर जेट क्रैश

संबंधित खबरें...

Back to top button