
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मुस्लिम युवक से प्रेम-प्रसंग में धोखा खाने के बाद युवती ने युवक के घर के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद युवती को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जानकारी लगते ही हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के पदाधिकारी पिंटू जिला अस्पताल पहुंचे। युवक के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
जानें पूरा मामला
उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पंवासा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती स्वीटी प्रधान का जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के कसाईबाड़ा निवासी मोहम्मद अजहर कुरैशी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने युवती को शादी करने का झांसा देकर उसका शोषण किया और कुछ दिनों के बाद युवती को छोड़ दिया। इस मामले में युवती द्वारा पंवासा थाना पर FIR दर्ज कराई गई थी। लेकिन, युवक अजहर व उसके परिवार द्वारा युवती को शादी कराने झांसा दिया गया और राजीनामा कर केस वापस ले लिया गया।
लेकिन, कुछ दिन बाद फिर से अजहर द्वारा युवती को छोड़ दिया गया। जिस पर पूरा 1 दिन युवती युवक के घर के बाहर बैठी रही। कोई भी घर पर नहीं आया तो स्वीटी ने अपने ही प्रेमी के घर के बाहर चूहा मार कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद स्थानीय रहवासी ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर पंवासा पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे।
लव जिहाद का मामला
हिंदूवादी नेता बजरंग दल के पिंटू कौशल ने बताया कि मुस्लिम युवक ने लव जिहाद जैसा कार्य किया है। हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। युवती ने पहले भी पंवासा थाना क्षेत्र में FIR दर्ज करवाई थी, लेकिन बाद में युवक के साथ युवती का राजीनामा हो गया था। लेकिन आज युवक द्वारा वापस धोखा देने पर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिस पर हम चाहते हैं कि युवक पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
युवती के बयान के बाद ही होगी कार्रवाई
पंवासा पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और युवती के बयान लेने के प्रयास किए। लेकिन युवती की हालत गंभीर होने के कारण बयान नहीं हो पाए हैं। युवती के बयान होने के बाद ही कुछ कार्रवाई कर पाएंगे। इसके पहले भी युवती ने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन बाद में इनका आपस में राजीनामा हो गया था।
(इनपुट- हेमंत नागले)