
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है। भारतीय इस लोकतंत्र को इतने सालों से बेमिसाल तरीके से चलाते आ रहे हैं। वहीं राहुल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
राहुल ने शेयर कीं कार्यक्रम की तस्वीरें
राहुल गांधी ने ट्विटर पर इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें राहुल विपक्षी नेताओं, राजद के तेजस्वी यादव, मनोज झा, टीएमसी के महुआ मोइत्रा और सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी के साथ खड़े हैं। राहुल ने ट्वीट कर बताया कि, लंदन में #IdeasForIndia सम्मेलन में व्यापक विषयों पर समृद्ध आदान-प्रदान हुआ।
राहुल: कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही…
राहुल ने कहा कि कांग्रेस भारत को फिर से हासिल करने के लिए लड़ रही है, यह अब एक वैचारिक लड़ाई है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और संघ तो भारत को एक भूगोल की तरह देखते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए भारत लोगों से बनता है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने माना कि कांग्रेस अंदरूनी कलह, बगावत, दल-बदल और चुनावों में हार से जूझ रही है।
बीजेपी लोगों की आवाज दबा रही है
राहुल से जब लोकतंत्र को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब हर संस्थान पर सरकार का कब्जा हो गया है। राहुल ने कहा कि, बीजेपी उनकी आवाज दबा रही है। देश उन संस्थानों पर हमले होते देख रहा है जिन्होंने देश का निर्माण किया है। हम सभी की आवाज को सुनते हैं, हम लोगों को सुनने के लिए हैं।
बीजेपी ध्रुवीकरण के कारण सत्ता में
राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार में रोजगार कम हुए हैं, इसके बावजूद ध्रुवीकरण के कारण सत्ता में बनी हुई है। भारत में आज अच्छे हालात नहीं हैं। बीजेपी देश में चारों तरफ केरोसिन छिड़कने का काम कर रही है।